तोकुतोमी कौन थे और यूकी तेइकी हाइकु सोसायटी क्या है ?
कियोशी तोकुतोमी और कियाको शिबाता तोकुतोमी दो लोग थे जो द्वितीय महा युद्ध के पश्चात् जापान में मिले और प्रेम करने लगे एक अमरीकी थे और एक जापानी। वह अमेरिका आये, विवाह किया और सेन होंस के लिफोरनिया में अपना नया जीवन आरम्भ किया। १९६७ में तपेदिक के पश्चात् कियोशी को दवाईयों के कारण बहरापन हो गया। जब उन्हें इलाज करने पर भी पता लगा कि अब इसका कोई उपाय नहीं तो कियोको की सलाह पर उन्होंने हाइकु को अपनाया। कियोको के लिये यह वही विषय था जिसे उन्होंने कालेज में पढ़ा था परन्तु कियोशी के लिये यह एक नया अनुभव था। वह हाइकु से इतने आकर्षित हो गये कि उन्होंने सोचा कि वह दोनों एक अंग्रेजी भाषी लोगों का हाइकु समुह बनाया जाये। १९७५ में यूकी तेइकी हाइकु समुदाय बना जिसका उदेश्य था कि हाइकु को पारंपरिक तौर से ५-७-५ क्रमों में और ऋतु संकेतिक शब्द प्रयोग करना सिखाया जाये। हालांकि यहाँ पारंपरिक तरीका सिखाया जाता है फिर भी उन लेखकों के काम को भी जो हाइकु शोध नई दिशाओं में कर रहे हैं। दर वर्ष वह ६ बार एक अध्ययन का जनरल 'गेप्पो` प्रकाशित करते हैं और सदस्यों के हाइकु का संकलन वर्ष में एक बार। हर वर्ष वह उत्तर केलिफारनिया के तट पर एक हाइकु रिटरीट आयोजित करते हैं जहाँ कवि प्रकृति में रम जायें और अपनी लिखाई पर ध्यान देते हुए औरों से अपना काम आदान प्रदान करें।
कियोशी तोकुतोमी और कियाको शिबाता तोकुतोमी दो लोग थे जो द्वितीय महा युद्ध के पश्चात् जापान में मिले और प्रेम करने लगे एक अमरीकी थे और एक जापानी। वह अमेरिका आये, विवाह किया और सेन होंस के लिफोरनिया में अपना नया जीवन आरम्भ किया। १९६७ में तपेदिक के पश्चात् कियोशी को दवाईयों के कारण बहरापन हो गया। जब उन्हें इलाज करने पर भी पता लगा कि अब इसका कोई उपाय नहीं तो कियोको की सलाह पर उन्होंने हाइकु को अपनाया। कियोको के लिये यह वही विषय था जिसे उन्होंने कालेज में पढ़ा था परन्तु कियोशी के लिये यह एक नया अनुभव था। वह हाइकु से इतने आकर्षित हो गये कि उन्होंने सोचा कि वह दोनों एक अंग्रेजी भाषी लोगों का हाइकु समुह बनाया जाये। १९७५ में यूकी तेइकी हाइकु समुदाय बना जिसका उदेश्य था कि हाइकु को पारंपरिक तौर से ५-७-५ क्रमों में और ऋतु संकेतिक शब्द प्रयोग करना सिखाया जाये। हालांकि यहाँ पारंपरिक तरीका सिखाया जाता है फिर भी उन लेखकों के काम को भी जो हाइकु शोध नई दिशाओं में कर रहे हैं। दर वर्ष वह ६ बार एक अध्ययन का जनरल 'गेप्पो` प्रकाशित करते हैं और सदस्यों के हाइकु का संकलन वर्ष में एक बार। हर वर्ष वह उत्तर केलिफारनिया के तट पर एक हाइकु रिटरीट आयोजित करते हैं जहाँ कवि प्रकृति में रम जायें और अपनी लिखाई पर ध्यान देते हुए औरों से अपना काम आदान प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment